top of page
CLASS XII साइंस स्ट्रीम से पास करना अत्यधिक मेहनत और दृढ इच्छाशक्ति का प्रतिउत्तर होता है क्योंकि साइंस में आप अपने बारे मैं नहीं कहते बल्कि दूसरों की कही गयी बातों की ब्याख्या करते है। दूसरी और आर्ट्स में आप अपना चरित्र निर्माण करते है , भाषा की गहराई में गोते लगते है , अपनी कल्पनाओं का विकास करते है , अपने परिवेश को और अच्छी तरह जाने की कोशिस करते है। कॉमर्स में आप जीवन के परिशिष्ट को फायदे और नुकसान के तराजू से तौलने की कोशिस करते है। अंततः +2 की पढाई पूरी करने के बाद आप बुरी तरह से उलझ जाते जाते है।
क्या आप जानना चाहते है वर्ग XII के.बाद आप क्या क्या कर सकते है, यदि हाँ तो यहाँ click कीजिये।
स्नातक अथवा स्नातकोत्तर के पश्चात् आप काफी हद तक निचोड़ लिए गए होते है जीवन के सत्य से रु-ब-रू हो रहे होते हैं। आप जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़े होना चाहते है। आपको करियर ऑप्शंस तो पता होता है पर कैसे करना है ये निर्णय करना आसान नहीं होता।
आइये हमारे साथ अगले पेज पर चलते है और चर्चा करते है रोजगार से संबधित आयामों पर। यहाँ click कीजिये।
आप हमारे ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते है या फिर अपनी बातें फोरम पर पोस्ट कर सकते है।
bottom of page